Posted by: PRIYANKAR | अगस्त 4, 2008

मौसियां

अनामिका की एक कविता

 

मौसियां

 

वे बारिश में धूप की तरह आती हैं —
थोड़े समय के लिए और अचानक
हाथ के बुने स्वेटर, इंद्रधनुष, तिल के लड्डू
और सधोर की साड़ी लेकर
वे आती हैं झूला झुलाने
पहली मितली की ख़बर पाकर
और गर्भ सहलाकर
लेती हैं अन्तरिम रपट
गृहचक्र, बिस्तर और खुदरा उदासियों की

 
झाड़ती हैं जाले, संभालती हैं बक्से
मेहनत से सुलझाती हैं भीतर तक उलझे बाल
कर देती हैं चोटी-पाटी
और डाँटती भी जाती हैं कि री पगली तू
किस धुन में रहती है
कि बालों की गाँठें भी तुझसे
ठीक से निकलती नहीं

 

बालों के बहाने
वे गाँठें सुलझाती हैं जीवन की
करती हैं परिहास, सुनाती हैं किस्से
और फिर हँसती-हँसाती
दबी-सधी आवाज़ में बताती जाती हैं ––
चटनी-अचार-मूंगबड़ियाँ और बेस्वाद संबंध
चटपटा बनाने के गुप्त मसाले और नुस्खे ––
सारी उन तकलीफ़ों के जिन पर
ध्यान भी नहीं जाता औरों का

 
आँखों के नीचे धीरे-धीरे
जिसके पसर जाते हैं साये
और गर्भ से रिसते हैं महीनों चुपचाप ––
ख़ून के आँसू-से
चालीस के आसपास के अकेलेपन के उन
काले-कत्थई चकत्तों का
मौसियों के वैद्यक में
एक ही इलाज है ––
हँसी और कालीपूजा
और पूरे मोहल्ले की अम्मागीरी

 
बीसवीं शती की कूड़ागाड़ी
लेती गई खेत से कोड़कर अपने
जीवन की कुछ ज़रूरी चीजें ––
जैसे मौसीपन, बुआपन, चाचीपंथी,
अम्मागीरी मग्न सारे भुवन की।

 

****

Advertisement

Responses

  1. सच में कहां गयीं ये!
    मेरी बुआ भी बहुत दिन से नहीं आयी – गुड़ का लड्डू और गुरम्मे का अचार ले कर। नयी शताब्दी उनके लिये ऊंचा सुनना और मोतियाबिन्द ले कर आयी है।

  2. क्या कहूँ सब कुछ बस यादों के साये की तरह है बस! बढ़िया कविता!

  3. अभी गला रूंधा पड़ा है यार।

  4. प्रियंकर जी,बहुत दिनों बाद आपके ब्लाग पर आना हुआ पर आज बहुत सारी अच्छी कविता पढ़ने को मिली। अनामिका की कविता मौसियाँ बहुत अच्छी लगी,उनकी और कविताएँ कहाँ पढ़ने को मिलेंगी,आभार सहित,
    रजनी भार्गव

  5. Achchi kavita.Badhai.Mausiyaan jab tak bachi rahengi tab tak smritiyon ko bhi
    ve jinda rakhengi.

  6. anamika ji bahut yatharth parak , bahut umda likhati hain


एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

श्रेणी

%d bloggers like this: