Posted by: PRIYANKAR | मई 25, 2009

तुम्हारे साथ रहकर/सर्वेश्वर

 

(1927-1983)

सर्वेश्वरदयाल सक्सेना की एक कविता

 

 तुम्हारे साथ रहकर

 

तुम्हारे साथ रहकर
अक्सर मुझे ऐसा महसूस हुआ है
कि दिशाएँ पास आ गयी हैं
हर रास्ता छोटा हो गया है
दुनिया सिमटकर
एक आँगन-सी बन गयी है
जो खचाखच भरा है
कहीं भी एकान्त नहीं
न बाहर, न भीतर ।

 
हर चीज़ का आकार घट गया है
पेड़ इतने छोटे हो गये हैं
कि मैं उनके शीश पर हाथ रख
आशीष दे सकता हूँ
आकाश छाती से टकराता है
मैं जब चाहूँ बादलों में मुँह छिपा सकता हूँ ।

 
तुम्हारे साथ रहकर
अक्सर मुझे महसूस हुआ है
कि हर बात का एक मतलब होता है
यहाँ तक की घास के हिलने का भी
हवा का खिड़की से आने का
और धूप का दीवार पर
चढ़कर चले जाने का ।

 
तुम्हारे साथ रहकर
अक्सर मुझे लगा है
कि हम असमर्थताओं से नहीं
सम्भावनाओं से घिरे हैं
हर दीवार में द्वार बन सकता है
और हर द्वार से पूरा का पूरा
पहाड़ गुज़र सकता है ।

 
शक्ति अगर सीमित है
तो हर चीज़ अशक्त भी है
भुजाएँ अगर छोटी हैं
तो सागर भी सिमटा हुआ है
सामर्थ्य केवल इच्छा का दूसरा नाम है
जीवन और मृत्यु के बीच जो भूमि है
वह नियति की नहीं     मेरी है ।

*****


Responses

  1. Waah !! Adbhud !!

  2. इस रचना के लिए बहुत आभार। आप हमेशा चुनिंदा रचनाएँ लाते हैं।

  3. utkrishta rachna!

  4. सर्वेश्वर जी की यह मेरी पसन्द की कविता…
    बहुत दिनों बाद भी वही आनंद आया…..धन्यवाद..

  5. बहुत आशावाद का संचार करती है यह मुझमें। और उसकी जरूरत भी बहुत है!

  6. my fevrouite poem…

  7. sarveshvar ke prati mera shurauaati aakarshan banane wali pyari kavita. yun to is kavi mein kai rang hain

  8. bahut achcha, dhanyawaad!


एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

श्रेणी

%d bloggers like this: