Posted by: PRIYANKAR | जून 4, 2009

मरण आएगा जिस दिन द्वार …..

(1861-1941)

रवीन्द्रनाथ ठाकुर का एक गीत

(बांग्ला से अनुवाद : प्रयाग शुक्ल)

 

मरण आएगा जिस दिन द्वार

 

मरण आएगा जिस दिन द्वार

उसे तुम दोगे क्या उपहार ।

 

रखूंगा उसके सम्मुख आन

कि, छलछल करते अपने प्राण

विदा में दूंगा उस पर वार —

मरण आएगा जिस दिन द्वार !

 

शरत अनगिन वसंत दिन-रात

कई   संध्याएं,  कई   प्रभात

भरे जीवन-घट में   रस कई

फूल-फल कितने ही तो फले

दुःख-सुख की छाया में    पले

हृदय में, मेरे वे आ मिले ।

सभी जो मेरा    संचित धन

दिनों के सारे    आयोजन —

सजा दूंगा उसके    सम्मुख

अरे ये अपने सब    उपहार !

 

मरण आएगा जिस दिन द्वार !

 

*****

( गीतांजलि से )


Responses

  1. अनुवाद बहुत सुंदर है।

  2. बहुत सुंदर.

  3. bahut sundar

  4. बहुत सुंदर्।
    आज ही मैं माँ से यह कह रही थी कि हम मृत्यु पर दुखी इसलिए होते हैं क्योंकि हम स्वार्थी हैं। जो गया उसके लिए तो मुक्ति पर्व मनाना चाहिए। हम केवल अपने दुख में दुखी हो जाते हैं।
    घुघूती बासूती

  5. अनहद नाद सुन पा रहा हूँ

  6. khubsoorat rachnaa


एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

श्रेणी

%d bloggers like this: