Posted by: PRIYANKAR | जून 23, 2009

वैदिक ऋचा का गीतान्तरण / छविनाथ मिश्र

वैदिक ऋचा का गीतान्तरण
 
 
 ( मधु वाता ऋतायते मधु क्षरन्ति सिन्धवः ।

माध्वीर्नः सन्त्वोषधीः

मधु नक्तमुतोषसो मधुमत पार्थिवं रजः ।

मधु द्यौरस्तु नः पिता

मधुमान्नो वनस्पतिर्मधुमान्नस्तु सूर्यः ।

माध्वीर्गावो भवन्तु नः )

— ऋक संहिता : १/९०/६-७-८

 

हवा चले मधुवन्ती
छविनाथ मिश्र

 

हम सबका

जीवन मधुमय हो

 

सारी नदियां मधु बिखराएं हवा चले मधुवन्ती

दिशा-दिशा मधु रस बरसाए

ओषधि हो मधुवन्ती

हम सब का

यौवन मधुमय हो

 

मधुमय हो प्रत्यूष हमारा रातें हों मधुवन्ती

अन्तरिक्ष मधुमान मधुर हो

धरती मां मधुवन्ती

व्योम-पिता का

मन मधुमय हो

 

मधुमय सरस वनस्पति भी हो और सूर्य मधुवर्षी

मधुमय हो गोयूथ मुखर हों

किरणें नवरसवर्षी

हम सब का

आंगन मधुमय हो ।

 

****

 

( संग्रह श्रुति सुगंध से साभार )

 

Advertisement

Responses

  1. बहुत अच्छा लगा यह प्रयास
    दीपक भारतदीप

  2. प्रिय दीपक,

    छविनाथ जी स्थापित और वरिष्ठ गीतकार हैं . प्रयास वह है जो आप नेट पर कर रहे हैं .

  3. सुँदर प्रयास
    क्या इसका ओडीयो लिन्क भी है ?
    – लावण्या

  4. बहुत सुन्दर रचना, धन्यवाद!

  5. कल ही मैं वरुण पर वैदिक साहित्य से कुछ खंगालने का यत्न कर रहा था। आज आपकी यह प्रस्तुति देखी।
    मानसून आने में देर हो रही है। हाथ ऊपर उठा ऋग्वैदिक ऋषि क्या कहता है – छविनाथ मिश्र जी या किसी अन्य के शब्दों में प्रस्तुत कीजिये प्रियंकर जी।


एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

श्रेणी

%d bloggers like this: