Posted by: PRIYANKAR | मई 30, 2008

कविजन खोज रहे अमराई

अष्टभुजा शुक्ल का एक पद

 

कविजन खोज रहे अमराई ।

 

कविजन खोज रहे अमराई ।

जनता मरे , मिटे या डूबे इनने ख्याति कमाई ॥

शब्दों का माठा मथ-मथकर कविता को खट्टाते ।

और प्रशंसा के मक्खन कवि चाट-चाट रह जाते ॥

सोख रहीं   गहरी   मुषकैलें,  डांड़   हो  रहा   पानी ।

गेहूं  के   पौधे   मुरझाते ,  हैं   अधबीच   जवानी ॥

बचा-खुचा  भी चर  लेते हैं ,  नीलगाय  के   झुंड ।

ऊपर से हगनी-मुतनी में ,  खेत  बन रहे   कुंड ॥

कुहरे   में   रोता है    सूरज   केवल    आंसू-आंसू ।

कविजन उसे रक्त कह-कहकर  लिखते कविता धांसू ॥

बाली   सरक रही   सपने में ,   है   बंहोर  के    नीचे ।

लगे गुदगुदी    मानो हमने    रति की चोली    फींचे ॥

जागो तो सिर धुन पछताओ , हाय-हाय कर चीखो ।

अष्टभुजा   पद   क्यों करते हो   कविता करना सीखो ॥

 

*****

 

 ( उन्नयन काव्य पुस्तिका : 1  ‘पद-कुपद’ से साभार )

 

Advertisement

Responses

  1. सुंदर बस इतना ही कहूँगा…….

  2. अष्टभुजा पद क्यों करते हो कविता करना सीखो

    बहुत बढ़िया…

  3. ब्लॉग जगत तो इसी पर अमल कर रहा है। यत्र-तत्र-सर्वत्र कविता ही ठिल रही है। धुंआधार!

  4. प्रियंकर ने इत्‍ती अच्‍छी कविता पढ़ाई
    सडि़यल गर्मी में जैसे हमें मिली अमराई
    शोरगुल के सुंदर है अनहद नाद का काम
    फोड़म फोड़ के बीच यहां पर हमको मिलता है आराम

  5. वाह प्रियंकर भाई
    कविता खूब सुनाई
    ब्लोग्गिंग के कीचड में जैसे
    नीरज* दिया दिखाई”
    *नीरज याने कमल का फूल…इसे मेरे सन्दर्भ में ना लें.
    नीरज

  6. जय हो. भय हो.

  7. बढ़िया भाव ….सुंदर अभिव्यक्ति …बधाई

  8. अच्छी और सच्ची कविता.
    और क्या कहूँ?

  9. कविता करना सीखो।
    दमदार है।

  10. गजब. उम्दा-वाह जी.

  11. लगता है कि भाई अष्टभुजा शुक्ल जीवन समझना ही नहीं चाहते… अगर उनकी कसौटी पर कसा जायेगा तो शमशेर भी अमराई ढूँढते नज़र आयेंगे! वैसे कविता के बारे में इस दौर में इतना व्यंग्यात्मक होने की जरूरत समझ में नहीं आती. शायद कोई श्रेष्ठता की कवायद बाकी रह गयी हो!

  12. करारा तमाचा !


एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

श्रेणी

%d bloggers like this: