Posted by: PRIYANKAR | जून 27, 2008

जब एक दिन हांग्जो* शहर की सुंदर लड़की का बटुआ चोरी हो गया

ऋतुराज की एक कविता

 

जब एक दिन हांग्जो* शहर की सुंदर लड़की का बटुआ चोरी हो गया

 

कभी इतनी धनवान मत बनना कि लूट ली जाओ

 

सस्ते स्कर्ट की प्रकट भव्यता के कारण

हांग्जो की गुड़िया के पीछे वह आया होगा

चुपचाप बाईं जेब से केवल दो अंगुलियों की कलाकारी से

बटुआ पार कर लिया होगा

 

सुंदरता के बारे में उसका ज्ञान मात्र वित्तीय था

एक लड़की का स्पर्श क्या होता है वह बिलकुल भूल चुका था

 

एक नितांत अपरिचित जेब में अगर उसे जूड़े का पिन

या बुंदे जैसी स्वप्निल-सी वस्तुएं मिलतीं तो वह निराश हो जाता

और तब हांग्जो की लड़कियों के गालों की लालिमा भी

उसे पुनर्जीवित नहीं कर सकती थी

 

उस वक्त वह मात्र एक औजार था बाज़ार व्यवस्था का

खुले द्वार जैसी जेब में जिसे उसकी तेज निगाहों ने झांककर देखा था

कि एक भोली रूपसी की अलमस्त इच्छाएं उस बटुए में भरी थीं

कि बिना किसी हिंसा के उसने साबित कर दिया

सुंदर होने का मतलब लापरवाह होना नहीं है

कि अगर लक्ष्य तय हो तो कोई दूसरा आकर्षण तुम्हें डिगा नहीं सकता ।

 

****

 * दक्षिण चीन के चच्यांग प्रांत का अत्यंत एक प्रसिद्ध शहर जहां की लड़कियों की सुंदरता जगत-प्रसिद्ध है, खासतौर पर उनके मुखमंडल की लालिमा .

 

(समकालीन सृजन के ‘यात्राओं का जिक्र’ अंक से साभार)

 


Responses

  1. वाह, कुशल जेबकतरा हो या तपस्वी महर्षि, लक्ष्य के प्रति वही एक-टक साधना चाहिये।
    प्रियंकर जी, जेबकतरा को भी गुरू माना जा सकता है!

  2. सघन कविता.

    ‘कि एक भोली रूपसी की अलमस्त इच्छाएं उस बटुए में भरी थीं
    कि बिना किसी हिंसा के उसने साबित कर दिया
    सुंदर होने का मतलब लापरवाह होना नहीं है’

    क्या पंक्तियाँ हैं भाई! कमाल ही है!

  3. कविता का ये भी रूप होता है? मेरे पास शब्द नहीं हैं। चमत्कारिक कविता है… धन्यवाद।
    शुभम।

  4. अद्भुत!! जबरदस्त!! आऊट ऑफ वर्ल्ड ..गजब!!

  5. nice man, i really enjoy this keep it up thanks

  6. great……great formation of emotions and wording,that touch heart in depth.


एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

श्रेणी

%d bloggers like this: